14 अक्टूबर का दिन भारतीय निवेशकों के लिए अच्छा रहा। निफ्टी 50, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स पॉज़िटिव बंद हुये। इसके साथ साथ मिड कैप शेयरों मे भी उछाल देखने को मिला।
निफ्टी 50 आज 163.70 की बढ़त के साथ 25127.95 पे बंद हुयी। निफ्टी बैंक 644.60 की बढ़त के साथ 51816.90 पे बंद हुयी। वही सेंसेक्स 591.69 पॉइंट की बढ़त के साथ 81973.05 पे बंद हुआ । पिछले तीन ट्रेडिंग दिन से निफ्टी और बैंक निफ्टी दिन के चार्ट के 20 EMA की रुकावट को आज पार कर लिया है ।
निफ्टी का अगला रेसीटेंस 25270 के पास है और बैंक निफ्टी का 52960 के पास है। अब कल की मार्केट मार्केट मे देखना होगा। क्या ये दोनों इंडेक्स अपने डाउन ट्रेंड को ब्रेक करेंगे? या फिर वापस डाउन ट्रेंड बनाते हैं।
डाटा के अनुसार, आईटी सैक्टर मे अभी तेजी बनी रह सकती है। जिसमे इंफ़ोसिस, एलटीआईएम और विप्रो के स्टॉक पे नजर रखिए। गेल, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डी, और कोटक बैंक के चार्ट पे एक बार जरूर नज़र डाल सकते हैं।
“एक बात ध्यान रखें कि यह कोई ट्रेडिंग की राय नहीं है, यह सिर्फ सीखने और समझने के लिए है।“